Chandigarh Mayor Poll: कांग्रेस की गुरबख्श रावत के आप में शामिल होने की चर्चा, कांग्रेस ने बताया गलत

चंडीगढ़ को आज अपना नया मेयर मिल जाएगा। इससे पहले ही कांग्रेस की स्टार पार्षद गुरबख्श रावत के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की चर्चा तेज हो गई। इससे संबंधित एक फोटो भी तेजी से वायरल हो गई। वहीं कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे घटिया राजनीति बताया। वहीं गुरबख्श रावत कांग्रेस पार्षदों के साथ मीडिया के सामने भी आईं। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पार्षद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। भाजपा ने अनूप गुप्ता जबकि आप ने जसबीर सिंह लाड्डी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। वहीं आज होने वाले चुनाव के मद्देनजर नगर निगम भवन और उसके 50 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। नगर निगम में मंगलवार को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव होगा। सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी मनोनीत अमित जिंदल को बनाया गया है। डीसी विनय प्रताप सिंह की देखरेख में चुनाव होगा। लगभग एक से डेढ़ घंटे के अंदर सभी चुनाव परिणाम आ जाएंगे। मेयर चुने जाने के बाद डीसी वापस चले जाएंगे। उसके बाद नवनियुक्त मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh Mayor Poll: कांग्रेस की गुरबख्श रावत के आप में शामिल होने की चर्चा, कांग्रेस ने बताया गलत #CityStates #Chandigarh #ChandigarhMayor #ChandigarhMayorElection #ChandigarhMayorElection2023 #SubahSamachar