Jhajjar-Bahadurgarh News: चैंपियंस त्रिवेणी की टीम ने जीता विंटर कप
झज्जर। चैंपियंस त्रिवेणी और चैंपियंस बहादुरगढ़ की टीम के बीच खेले गए विंटर कप के फाइनल मैच में चैंपियंस त्रिवेणी की टीम 66 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान चैंपियंस त्रिवेणी टीम के खिलाड़ी शौर्यवीर खोखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबला बहादुरगढ़ के त्रिवेणी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। चैंपियंस त्रिवेणी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में कप्तान दक्ष छिल्लर ने 39 गेंदों में 9 चौकों व एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रेयांस खत्री ने तीन विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंपियंस बहादुरगढ़ की टीम 32.1 ओवरों में 177 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में वंशिता मलिक ने 50 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए। गेंदबाजी में शौर्यवीर खोखर ने तीन विकेट हासिल किए। मैच में चैंपियंस त्रिवेणी टीम के खिलाड़ी दक्ष छिल्लर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। वही चैंपियंस बहादुरगढ़ टीम के खिलाड़ी श्रेयांस खत्री को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 03:01 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: चैंपियंस त्रिवेणी की टीम ने जीता विंटर कप #News #SubahSamachar
