Chamba News: बास्केटबाल मुकाबले में चंबा आईटीआई की शानदार जीत
चंबा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबाल और खो-खो के रोमांचक मुकाबले खेले गए। बास्केटबाल के मुकाबले में आईटीआई चंबा ने गरनोटा को 64-34 के विशाल अंतर से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। वहीं, खो-खो के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बट्ट आईटीआई बौंखरीमोड़ की टीम ने गरनोटा को 10-2 से हराया। दूसरे क्वार्टरफाइनल में लचोड़ी ने भरमौर को 15-2 के अंतर से हराया, जबकि तीसरे क्वार्टरफाइनल में चंबा की टीम ने खुशनगरी को 14-2 से हराया। चौथे क्वार्टरफाइनल में छतराड़ी की टीम ने मां ज्वाला आईटीआई को 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह जानकारी प्रतियोगिता आयोजन सचिव मनोज कुमार ने दी।चंबा और गरनोटा के बीच होगा वॉलीबाल का फाइनलखो-खो के पहले सेमीफाइनल में बट्ट आईटीआई बौंखरीमोड़ की टीम ने छतराड़ी आईटीआई की टीम को 9-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वॉलीबाल के पहले सेमीफाइनल में चंबा ने छतराड़ी को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गरनोटा ने लचोड़ी को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चंबा और गरनोटा आईटीआई के बीच खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 19:04 IST
Chamba News: बास्केटबाल मुकाबले में चंबा आईटीआई की शानदार जीत #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar