Sirohi News: सिरोही के झांकर नाले में बही कार, क्रेन की मदद से चालक को बचाया, बनास में डूबने से एक शख्स की मौत
राजस्थान के सिरोही जिले में सोमवार को दो बड़ी घटनाएं हुई। पहली घटना पिंडवाड़ा शहर केझांकर नाले में हुई। पानी के तेज बहाव को पार करने के प्रयास के दौरान एक कार बह गई। इसे देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। तत्काल क्रेन को बुलाकर उसकी सहायता से कार चालक को बाहर निकाला गया। कार अभी भी बहाव में फंसी हुई है, उसे बाहर निकालने के प्रयास जारी है। वहीं,दूसरी घटना आबूरोड के मानपुर क्षेत्र में चंद्रावल हॉस्पिटल के पास की है। इसमें मानपुर, आबूरोड निवासी इकबाल (22) पुत्र अजीम खान अपने परिजनों के साथ नदी देखने आया था। वह पानी के कम बहाव को देखकर एक नाले को पार करके नदी में उतर गया। इस दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया था, वह डूबने लगा। सूचना मिलने पर आबूरोड शहर पुलिस थाना के एएसआई अनिल कुमार शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे, उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में तत्काल उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ये भी पढ़ें-Jhalawar News: चेतावनी को अनसुना कर तेज बहाव में उतारी कार, कालीसिंध नदी में बहे चार युवक, दो के शव मिले माउंटआबू में सबसे ज्यादा 120 एवं आबूरोड में सबसे कम 12 मिमी बारिश उधर, जिलेभर में कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में माउंटआबू में सबसे ज्यादा 120 मिमी व आबूरोड में सबसे कम 12 मिमी बारिश हुई है। जबकि, रेवदर में 28 मिमी, सिरोही में 81.7 मिमी, पिंडवाड़ा में 68 मिमी, शिवगंज में 79 मिमी एवं देलदर में 58 मिमी बारिश हुई है। बारिश के बीच आबूरोड में बनास नदी में पानी की जोरदार आवक हुई है। इसे देखने के लिए शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। ये भी पढ़ें-Rajasthan Rain Disaster: राजस्थान में हालात भयावह- मानसून सीजन में अब तक 91 लोगों की मौत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:16 IST
Sirohi News: सिरोही के झांकर नाले में बही कार, क्रेन की मदद से चालक को बचाया, बनास में डूबने से एक शख्स की मौत #CityStates #Sirohi #SirohiNews #SirohiWeather #RajasthanNews #HindiNews #SubahSamachar