भोपाल को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का अभियान शुरू, एमपी नगर में भीख मांग रही महिलाओं को चेतावनी देकर घर भेजा

राजधानी को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने गुरुवार को एम.पी. नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। यह कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय में आयोजित भिक्षावृत्ति उन्मूलन संबंधी बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई।एसडीएम एम.पी. नगर एल.के. खरे के नेतृत्व में एसीपी मनीष भारद्वाज तथा संयुक्त टीम ने व्यापमं चौराहे सहित आसपास के इलाकों में भिक्षावृत्ति में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की। इस दौरान राजस्थान से आए भिक्षुकों को समझाइश दी गई और उन्हें अपने गृह राज्य लौटने का आग्रह किया गया। वहीं, भिक्षावृत्ति में संलग्न महिलाओं को चेतावनी देकर उनके घर भेजा गया। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल एम्स से चोरी प्लाज्मा महाराष्ट्र की कंपनियों को बेचा, बनाई जा रही थीं दवाइयां, अब तक 8 गिरफ्तार एसडीएम खरे ने कहा कि भिक्षावृत्ति उन्मूलन केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता से जुड़ा अभियान है। हमारा उद्देश्य भोपाल को पूर्णतः भिक्षामुक्त बनाना है, जिसके लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान शहर के विभिन्न हिस्सों में संचालित किए जाएंगे। अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे तथा भिक्षावृत्ति उन्मूलन के इस सामाजिक प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। ये भी पढ़ें-Bhopal News:त्योहार पर पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में किया पैदल भ्रमण, संवेदनशील इलाकों में नाकेबंदी-चेकिंग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भोपाल को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का अभियान शुरू, एमपी नगर में भीख मांग रही महिलाओं को चेतावनी देकर घर भेजा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar