Meerut News: कैडेट्स को सिखाया हाथ धोने का सही तरीका
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान चलाया गया। अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने हाथों की स्वच्छता और हाथों को सही ढंग से धोने के तरीकों को सीखा। प्राचार्य ने कैडेट्स से कहा कि हाथ की स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि हम भोजन ले रहे हैं। एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने कैडेट्स को हाथों को धोने के तरीके के बारे में बताया और कहा कि केवल हाथ धोना ही काफी नहीं है हमें हाथों को इस तरह से धोना चाहिए जिससे हमारे हाथ पूरी तरह कीटाणु रहित हो जाए। उन्होंने हाथ धोने के सात चरण बताए। पहला हाथों को गीला करें। दूसरा साबुन लगाएं। तीसरा हथेलियों को रगड़ें। चौथा उंगलियों को आपस में फंसाकर हथेली और उंगली के पीछे के हिस्से को ठीक से रगड़ें। पांचवां अंगूठों को गोलाकार घुमाकर कुछ सेकेंड तक रगड़ें। छठा नाखूनों के नीचे के हिस्सों को हथेली पर रगड़ें और सातवां हाथों को अच्छी तरह धोकर साफ तौलिए या साफ कपड़े से सुखाएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:10 IST
Meerut News: कैडेट्स को सिखाया हाथ धोने का सही तरीका #CadetsWereTaughtTheCorrectWayToWashTheirHands. #SubahSamachar