Mandi News: ब्लैक आइस से कार खाई में गिरी, चालक सुरक्षित

थुनाग (मंडी)। सराज क्षेत्र में बगस्याड़ के पास बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ब्लैक आइस के कारण कार फिसलकर लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी। गाड़ी में चालक अकेला था और वह सुरक्षित है जबकि गाड़ी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।थुनाग उपमंडल से जारी एडवाइजरी में लोगों से अनावश्यक यात्रा टालने, घरों में रहने और वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। प्रशासन ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लैक आइस सड़क पर पतली पारदर्शी बर्फ की परत होती है जो दिखाई नहीं देती लेकिन अत्यधिक फिसलन पैदा करती है। एसडीएम थुनाग संजीत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि स्नो चेन का इस्तेमाल करें, स्पीड कम रखें और रात में यात्रा टालें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: ब्लैक आइस से कार खाई में गिरी, चालक सुरक्षित #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar