तरनतारन उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किया उम्मीदवार, हरजीत सिंह संधू पर खेला दांव, शिअद उतार चुकी है प्रत्याशी
पंजाब के तरनतारन उपचुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने उपचुनाव के लिए हरजीत सिंह संधू को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तरनतारन उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। शिअद ने आजाद ग्रुप की मुखिया प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है। डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट तरनतारन की विधायक सीट डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हो गई है। सोहल ने 27 जून 2025 को कैंसर के चलते अमृतसर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 66 वर्ष के थे। वे 2022 चुनाव में पहली बार विधायक बने थे। उनकी मृत्यु के बाद इस सीट पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने की संभावना जताई जा रही है। अकाली दल वारिस पंजाब दे भी लड़ेगी चुनाव बता दें कि खालिस्तान समर्थक एवं खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे, ने भी तरनतारन उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह कुछ दिन पहले कहा था कि पार्टी ने फैसला लिया है कि उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। यह भी पढ़ें:पंजाब में जिंबाब्वे के छात्र पर हमला:स्कोडा में आए थे आरोपी, गुरु काशी यूनिवर्सिटी का सिक्योरिटी गार्ड निकला मास्टरमाइंड
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:41 IST
तरनतारन उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किया उम्मीदवार, हरजीत सिंह संधू पर खेला दांव, शिअद उतार चुकी है प्रत्याशी #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #TarnTaranBy-election #Bjp #SubahSamachar