Jalandhar News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की गई जान

संवाद न्यूज एजेंसी गढ़शंकर। चंडीगढ़-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव भज्जल के रेलवे फाटक के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव ददयाल निवासी 24 वर्षीय अभय के रूप में हुई है। अभय शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने बाइक पर सैलाखुर्द से गढ़शंकर जा रहा था। गांव भज्जला के रेलवे फाटक के पास उसकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में अभय गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने अभय को सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता परमजीत सिंह की पिछले साल दुबई में मौत हो गई थी। गढ़शंकर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, भाजपा हलका प्रभारी गढ़शंकर निमिषा मेहता ने कहा कि उक्त पॉइंट पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन को इस स्थान पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था करने की आवश्यकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की गई जान #BikeRiderKilledInTruckCollision #SubahSamachar