Bihar Election Live 2025: मनेर में गरजे JP नड्डा और चिराग, लालू-राबड़ी के जंगलराज पर वार; तेजस्वी पर दागे सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। चुनावी तैयारियों के साथ-साथ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर और सारण में हुई चुनावी रैलियों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला। वहीं, राहुल गांधी ने भी अपनी जनसभा से पलटवार करते हुए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की। आज का दिन चुनावी दृष्टि से खास माना जा रहा है, क्योंकि एनडीए की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में एनडीए गठबंधन अपनी अगली रणनीति और प्रमुख चुनावी घोषणाएं सामने रख सकता है। बिहार की सियासत में आज का दिन कई मायनों में अहम साबित हो सकता है, क्योंकि रैलियों और बयानों की इस जंग के बीच मतदाताओं का रुख तय करने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 07:51 IST
Bihar Election Live 2025: मनेर में गरजे JP नड्डा और चिराग, लालू-राबड़ी के जंगलराज पर वार; तेजस्वी पर दागे सवाल #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar
