Bihar News: पटना में कोचिंग जा रहे छात्र का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी; कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने छुड़ाया
पटना के फतुहा में घर से कोचिंग जा रहे एक नाबालिग छात्र के अपहरण के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र पांचघंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही अपहरण में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले की जानकारी शनिवार देर रात फतुहा एसडीपीओ अवधेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि फतुहा के गोरीपुंदा निवासी नरेश राय का 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार शनिवार सुबह करीब 10 बजे घर से फतुहा स्थित स्टडी जोन लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए निकला था। शाम करीब चार बजे उसकी मां गणिता देवी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। इस कॉल के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। पांच लाख की फिरौती मांगी फोन करने वाले अपराधी ने अजीत के अपहरण की जानकारी देते हुए उसकी सुरक्षित रिहाई के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की। साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे की व्यवस्था नहीं की गई, तो उसके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। घबराए परिवार ने तुरंत फतुहा थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। डीएसपी-एक अवधेश कुमार इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। Bihar Weather:पटना समेत कई जिलों में लगातार बढ़ रही है ठंड, पारा गिरकर आठ डिग्री पहुंचा; जानिए मौसम का हाल पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब सूचना मिलने के महज पांच घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ताओं को फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू बागीचा से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं छात्र को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आदित्य कुमार, विकास कुमार और अखिलेश मिस्त्री के रूप में हुई है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:44 IST
Bihar News: पटना में कोचिंग जा रहे छात्र का अपहरण, पांच लाख की फिरौती मांगी; कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने छुड़ाया #CityStates #Patna #Bihar #BiharPolice #BiharCrimeNews #BiharCrime #Kidnapping #BiharLocalNews #CrimeNewsUpdates #LocalNews #SubahSamachar
