Bihar: जिला योजना पदाधिकारी की जान बाल-बाल बची, सिर में गहरी चोट, घुटनों और हाथ में आईं चोटें; जानें कैसे?
औरंगाबाद जिले के जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश की जान एक गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गई। सौभाग्य से उन्हें सिर में गहरी चोट और हाथ तथा दोनों घुटनों पर चोटें आईं, लेकिन उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना मंगलवार को समाहरणालय परिसर की है। जानकारी के अनुसार, जिला योजना पदाधिकारी अपने कार्यालय से निकलकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से मिलने जा रहे थे। जैसे ही वे समाहरणालय भवन के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, अचानक वहां की छत की रेलिंग का छज्जा टूटकर उनके ऊपर गिर गया। इससे वे घायल हो गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई। पढ़ें:सीएम ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश घायल अवस्था में वे लड़खड़ाते हुए समाहरणालय परिसर में स्थित अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी के कार्यालय कक्ष में पहुंचे। उन्हें लहूलुहान देखकर रत्ना प्रियदर्शिनी ने तत्काल अपने सहकर्मियों की मदद से उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है और कुछ दिनों के पूर्ण विश्राम की सलाह दी है। इस घटना के बाद समाहरणालय भवन की सुरक्षा व्यवस्था और जर्जर संरचनाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 15:12 IST
Bihar: जिला योजना पदाधिकारी की जान बाल-बाल बची, सिर में गहरी चोट, घुटनों और हाथ में आईं चोटें; जानें कैसे? #CityStates #Gaya #Bihar #AurangabadNews #AurangabadHindiNews #AurangabadViralNews #AurangabadAccidentNews #SubahSamachar