Panipat News: भोड़वाल माजरी ग्राम पंचायत का फैसला, बधाई में 11 सौ से अधिक दिए तो जुर्माना

पानीपत। मकान उद्धाटन, शादी और शिशु जन्म पर बधाई के रूप में जबरन अधिक रुपये वसूलने के मामले बढ़ने पर ग्राम पंचायत भोड़वाल माजरी ने बड़ा फैसला लिया है। तय किया गया कि किसी भी शुभ अवसर कोई बधाई लेने आता है तो उसे 1100 रुपये ही दिए जाएंगे। कोई परिवार इससे ज्यादा बधाई देता है तो उसे उतने की रुपये दंडस्वरूप गांव के मंदिर में देने होंगे। भोड़वाल माजरी गांव निवासी पालेराम, रामधन, सुरेंद्र, नरसिंह दास, जनेश्वर, दलबीर, जयभगवान, विजयपाल, प्रेम, हरिदत्त, कृष्ण व सुनील ने बताया कि गांव में शुभ अवसर पर बधाई के दौरान जबरन वसूली के मामले लगातार आ रहे हैं। लोकलाज और प्रतिष्ठा के भय से लोग मुंहमांगी रकम देने को मजबूर होते हैं। कई बार ऐसा न करने पर उनके साथ बदसलूकी की जाती है। परिवार के मुखिया को समाज के सामने बेइज्जत होना पड़ता है। गांव में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत ने इकट्ठा होकर फैसला लिया है कि कोई भी अब 11 सौ रुपये से अधिक बधाई नहीं देगा। सरपंच संजोगता के पति कमल रामकिशन वाल्मीकि ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उससे जबरन एक लाख रुपये बधाई की मांग की जा रही थी। इस दौरान उसने 11 हजार रुपये बधाई के रूप में दिए। इसके बाद भी मांगने वालों ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसे बद्दुआ भी दी। इसके अलावा एक महिला ने 5100 रुपये बधाई दी थी। इसके बाद भी उससे बदसलूकी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: भोड़वाल माजरी ग्राम पंचायत का फैसला, बधाई में 11 सौ से अधिक दिए तो जुर्माना #BhodwalMajriGramPanchayat'sDecision #FineForGivingMoreThan11HundredInCongratulations #SubahSamachar