Una News: युवा महोत्सव में भटोली कॉलेज ने जीती समूह गायन में ट्राफी
राजकीय महाविद्यालय संजौली में विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप–2 में दिखाई प्रतिभा कॉलेज पहुंचे प्रतिभागियों का हुआ भव्य स्वागतसंवाद न्यूज़ एजेंसीमैहतपुर (ऊना)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय संजौली में 4 से 7 नवंबर तक आयोजित विश्वविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप–2) में श्री विष्णु सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटोली (ऊना) की संगीत टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय समूह गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्यभर के करीब 40 महाविद्यालयों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में कॉलेज की टीम ने अपने मधुर स्वरों और तालमेल से निर्णायकों को प्रभावित किया। टीम का निर्देशन प्रो. नवदीप कौर देहल और नंद लाल ने किया। टीम में हर्ष कुमार, बहादुर, भूपेंद्र सूर्या, तन्या, मनदीप शर्मा और श्रेया शर्मा शामिल रहे। संगीत प्रस्तुति को और प्रभावशाली बनाने में प्रशांत (ढोलक) और सागर भाटिया (गिटार) ने विशेष योगदान दिया। इसी कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र प्रशांत ने तबला सोलो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय ने संगीत श्रेणी में दो पुरस्कार अपने नाम किए। छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केके. शर्मा ने संगीत टीम की सफलता पर खुशी जताते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने संगीत दल के विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:31 IST
Una News: युवा महोत्सव में भटोली कॉलेज ने जीती समूह गायन में ट्राफी #BhatoliCollegeWonTheTrophyInGroupSingingAtTheYouthFestival. #SubahSamachar
