भाभी का बलिदान: किडनी देकर बचाई देवर की जान, गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे भाजपा नेता
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के इमलिया गांव में रिश्तों की एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए नीलम सिंह ने अपने देवर और भाजपा नेता इंदल सिंह बाबा को जीवनदान दिया। किडनी खराब होने के कारण गंभीर बीमारी से जूझ रहे इंदल सिंह बाबा का गुड़गांव के एक अस्पताल में सफल ट्रांसप्लांट किया गया, जिसमें उनकी भाभी नीलम सिंह ने अपनी किडनी दान की। वहीं उनके सफल ऑपरेशन और उनके दीर्घायु को लेकर साथियों ने क्षेत्र के गोरखा स्थित हनुमान मंदिर और ब्रह्म बाबा मंदिर में हवन-पूजन और जाप किया था। कुछ समय पहले इंदल सिंह बाबा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जांच में दोनों किडनियों के खराब होने की पुष्टि हुई। उनकी पत्नी और बरहनी जिला पंचायत सदस्य सीमा सिंह ने उन्हें लखनऊ के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्हें गुड़गांव स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। इस पर भाभी नीलम सिंह ने बिना देर किए अपनी किडनी देने का निर्णय लिया। ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। इसे भी पढ़ें;UP Politics: भाजपा सरकार में बढ़ा गुंडाराज, 2027 में सत्ता से करेंगे बेदखल; भदोही में जमकर बरसे स्वामी प्रसाद इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीमा सिंह, संस्कार सिंह, सोनू सिंह, मंटू सिंह, भगवती तिवारी (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), अरुण सिंह, मृत्युंजय सिंह (सचिव, रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति) सहित कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 00:32 IST
भाभी का बलिदान: किडनी देकर बचाई देवर की जान, गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे भाजपा नेता #CityStates #Chandauli #UttarPradesh #Varanasi #ChandauliNews #UpNews #KidneyTransplant #SubahSamachar