राज्य निर्वाचन आयोग सख्त: बेतालघाट थानाध्यक्ष सस्पेंड, सीओ पर विभागीय कार्रवाई, जानिये पूरा मामला?

बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में गोलीकांड मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने भवाली सीओ प्रमोद शाह पर विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता के हस्ताक्षर से जारी आदेश में 14 अगस्त को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में फायरिंग की घटना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड शासन से संस्तुति की गई है। 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गोली चलने से एक युवक घायल हो गया था। गोलीकांड के बाद कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि बेतालघाट पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राज्य निर्वाचन आयोग सख्त: बेतालघाट थानाध्यक्ष सस्पेंड, सीओ पर विभागीय कार्रवाई, जानिये पूरा मामला? #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #BhimtalLatestNews #AnishAhmedSuspended #SubahSamachar