China: वांग की यात्रा के दौरान सीमा प्रबंधन को लेकर आम सहमति पर पहुंचे भारत-चीन, चीनी विदेश मंत्रालय का बयान
चीन ने बुधवार को कहा कि हाल ही में उसके विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सीमा का सामान्य तरीके से प्रबंधन और नियंत्रण को लेकर नई सहमति बनी है। वांग यी ने 18 से 19 अगस्त तक नई दिल्ली का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ 24वीं विशेष प्रतिनिधि (एसआर) वार्ता में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने समकक्ष एस. जयशंकर के साथ भी बैठक की। वांग यी की यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में संवाद प्रक्रिया को फिर से शुरू करने, आपसी लाभकारी सहयोग को गहरा करने, बहुपक्षवाद को बनाए रखने, वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करने और एकतरफा दबाव वाली नीतियों का विरोध करने पर सहमति जताई। ये भी पढ़ें:फलस्तीन को मान्यता देने पर ऑस्ट्रेलिया-इस्राइल में तनाव, अल्बनीज ने खारिज किए नेतन्याहू के आरोप माओ निंग ने कहा, सीमा मुद्दे पर दोनों देशों के बीच नई समझ बनी है, जिसके तहत सीमा क्षेत्रों का सामान्य तरीके से प्रबंधन और नियंत्रण किया जाएगा, वहां शांति और स्थिरता बनाए रखी जाएगी, संवेदनशील क्षेत्रों को उचित तरीके से सुलझाया जाएगा और जहां स्थितियां अनुकूल हों, वहां सीमा वार्ता शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपनी बैठकों में वांग ने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियां चीन-भारत संबंधों की रणनीतिक अहमियत को और बढ़ा देती हैं और द्विपक्षीय सहयोग की रणनीतिक कीमत और भी महत्वपूर्ण हो गई है। माना जा रहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों की ओर इशारा कर रहे थे। ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होंगे आम चुनाव, कानून सलाहकार बोले- अंतरिम सरकार तैयारियों में जुटी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वांग ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली क्यांग की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें पहुंचाईं। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि वांग ने मोदी के चीन आने का स्वागत किया, जहां वे 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के शहर तिआनजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:28 IST
China: वांग की यात्रा के दौरान सीमा प्रबंधन को लेकर आम सहमति पर पहुंचे भारत-चीन, चीनी विदेश मंत्रालय का बयान #World #International #WangYi #China #SubahSamachar