Bansuri Swaraj: पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए इसलिए मिली सुषमा स्वराज, पढ़ें और क्यों बोली बेटी बंसुरी
भारतीय राजनीति की दिग्गज कहे जाने वाली दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज ने सोमवार को कहा कि पिछले जन्म में सुषमा स्वराज को अपनी मां बनाने के लिए कुछ अच्छे कर्म किए होंगे। बंसुरी स्वराज सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रही हैं। उन्हें भाजपा के कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इससे पहले सक्रिय राजनीति में आने के साथ ही बांसुरी ने ट्वीट कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया था। ट्वीट में लिखा था कि प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अत्यंत आभारी हूं। एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बंसुरी ने कहा कि मैं आभारी हूं कि पार्टी नेतृत्व ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैंने अब तक जो अनुभव प्राप्त किया है, वह पार्टी के लिए उपयोगी होगा। जब बांसुरी से पूछा कि एक पेशे के रूप में कानून राजनीति में कैसे मदद करेगा तो उन्होंने कहा कि एक पेशे के रूप में कानून आपको लोगों से जुड़ने और दैनिक आधार पर उनके जीवन में बदलाव लाने में सक्षम बनाता है और इस प्रकार यह किसी को भी ऐसे कौशल से लैस करता है जो सार्वजनिक सेवा में भी उपयोग किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 02:59 IST
Bansuri Swaraj: पिछले जन्म में अच्छे कर्म किए इसलिए मिली सुषमा स्वराज, पढ़ें और क्यों बोली बेटी बंसुरी #IndiaNews #National #BansuriSwaraj #SushmaSwaraj #SubahSamachar