Jhajjar-Bahadurgarh News: पॉलिथीन पर रोक, चार के चालान और अतिक्रमण पर दस दुकानदारों पर जुर्माना

बहादुरगढ़। नगर परिषद की टीम ने वीरवार को शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। टीम ने चार दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग करते पकड़ा। वहीं अतिक्रमण करने वाले दस दुकानदारों का चालान किया और जुर्माना लगाया।टीम ने सब्जी मंडी में चार दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक यानी पॉलिथीन का प्रयोग करते पकड़ा। दुकानदारों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया और पॉलिथीन जब्त की गई। इसके बाद नगर परिषद की टीम सीधे रेलवे रोड पहुंची जहां अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण करने वाले दस दुकानदारों के चालान किए गए और 200 से 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 4 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।नगर परिषद के एमई जोगेंद्र सिंधु ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी और शहर में नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कार्रवाई में सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा भी मौजूद रहे। फोटो-64: बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर अतिक्रमण करने वालों को चेताते नगर परिषद के अधिकारी। स्त्रोत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Jhajjar-Bahadurgarh News: पॉलिथीन पर रोक, चार के चालान और अतिक्रमण पर दस दुकानदारों पर जुर्माना #News #SubahSamachar