Atiq Ahmed: जुर्म की कश्ती ने डुबो दिया अतीक का सियासी मुस्तकबिल, अब चुनाव नहीं लड़ पाएगा माफिया
जुर्म की कश्ती पर संसद तक का सफर तय करने वाले अतीक अहमद के सियासी भविष्य पर अब ग्रहण लग गया है। उमेश पाल अपहरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद अतीक अहमद अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेगा। इस सियासी सफर के लिए अतीक ने जिस अपराध को हथियार बनाया वही उसके लिए घातक हो गया। पूर्व विधायक राजू पाल के गवाह उमेश पाल की हत्या तथा अब उमेश के ही अपहरण मामले में अतीक को सजा होने के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन के सहारे खोई सियासी साख को पाने की कवायद को भी झटका लगा है। हालांकि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने शाइस्ता को अभी पार्टी से तो नहीं निकाला है लेकिन उनकी राजनीतिक पारी पर सवाल जरूर खड़ा हो गया है। अतीक ने 17 वर्ष की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था और कुछ ही वर्षों में वह जरायम की दुनिया का बड़ा नाम बन गया। राजनीतिक सरंक्षण की चाहत में राजनेताओं को पीछे से मदद करने वाले कई बड़े अपराधियों ने 80 के दशक में सियासत में सीधा हस्तक्षेप शुरू कर दिया। अपराध से राजनीति में आए मुख्तार अंसारी, डीपी यादव, शहाबुद्दीन, राजेंद्र तिवारी, छुट्टन शुक्ला जैसे बाहुबलियों की फेरहिस्त में अतीक अहमद भी 1989 में शामिल हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 05:48 IST
Atiq Ahmed: जुर्म की कश्ती ने डुबो दिया अतीक का सियासी मुस्तकबिल, अब चुनाव नहीं लड़ पाएगा माफिया #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #AtiqAhmad #UpPolice #PrayagrajPolice #UmeshPalHatyakand #SubahSamachar