असम पेपर लीक मामला: तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार, सीआईडी कर रही जांच

Assam class 10 Question Paper Leak Case: असम के विभिन्न हिस्सों से कई छात्रों को बुधवार 10 वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा के एक प्रश्न पत्र के कथित लीक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीआईडी मुख्यालय लाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों की अब तक गिरफ्तारियां हो चुकी है। सीआईडी के अधिकारी ने कहा, "हमने पूरे असम में छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए गुवाहाटी लाया गया है।" हालांकि, उन्होंने इस बारे में और जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2023, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




असम पेपर लीक मामला: तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार, सीआईडी कर रही जांच #Education #National #AssamClass10StateBoardExam #AssamQuestionPaperLeakCase #Cid #StudentsTeachersArrested #CidHeadquarters #SubahSamachar