Pakistan: आसिम मुनीर ने दुनिया के सामने फिर कराई बेइज्जती; भारत को मर्सिडीज तो पाकिस्तान को कहा डंपिंग ट्रक
पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। वजह है उनका एक अजीबो-गरीब बयान, जिसमें उन्होंने भारत की तुलना चमचमाती मर्सिडीज से और अपने देश पाकिस्तान की तुलना गिट्टी से भरे डंप ट्रक से कर दी। यह टिप्पणी उन्होंने अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान दी, जिसके बाद इंटरनेट पर यूजर्स ने उनकी तीखी आलोचना शुरू कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम मुनीर ने वहां कहा कि मैं स्थिति को समझाने के लिए एक साधारण उदाहरण दूंगा। भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है, जो हाईवे पर फरारी की तरह दौड़ रही है, जबकि हम गिट्टी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर यह ट्रक कार से टकराएगा तो नुकसान किसका होगा उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने ही देश का अपमान बताया। ये भी पढ़ें-ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक और लड़की ने खुद को लगाई आग, जिंदगी के लिए कर रही संघर्ष सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं एक यूजर ने लिखा कि मुनीर के बयान में बस यही सच है कि भारत मर्सिडीज है और पाकिस्तान डंप ट्रक। बाकी सब उनकी कल्पना है। एक अन्य ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि कम से कम इन्हें अपनी हकीकत तो पता है। खुद मान लिया कि वे डंप ट्रक हैं। कई लोगों ने पूछा कि आखिर आसिम मुनीर अपने ही देश की बेइज्जती क्यों कर रहे हैं। quot;india is a shining mercedes and pakistan is a dump truck full of gravelquot; — Asim Munirinka field marshal analogy me bhi apne desh ki beizzati karwa raha hai. itna gadhaa koi kaise ho sakta hai 🤣 pic.twitter.com/CFxfDbEzOdmdash; Open Letter (@openletteryt) August 10, 2025 ये भी पढ़ें-'रनवे पर एक और विमान था', एअर इंडिया उड़ान की आपात लैंडिंग पर सांसद वेणुगोपाल ने बयां की आपबीती एआई से भी उड़ाई गई खिल्ली कुछ यूजर्स ने एआई आर्ट का इस्तेमाल कर मर्सिडीज और डंप ट्रक की टक्कर के नतीजों की तस्वीरें बनाईं और शेयर कीं। किसी ने इसे मजाक में लिया तो किसी ने इसे पाकिस्तान की विफल मानसिकता का उदाहरण बताया। एक यूजर ने लिखा कि पहले लगा कि यह मजाक है, लेकिन जब असलियत पता चली तो समझ आया कि पाकिस्तान को सच में आसिम मुनीर जैसे आर्मी चीफ की जरूरत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:44 IST
Pakistan: आसिम मुनीर ने दुनिया के सामने फिर कराई बेइज्जती; भारत को मर्सिडीज तो पाकिस्तान को कहा डंपिंग ट्रक #World #National #AsimMunir #Pakistan #India #Mercedes #DumpTruck #SocialMedia #Trolling #PakistanArmy #SubahSamachar