Jhajjar-Bahadurgarh News: आर्निस में पदक विजेता खिलाडि़यों का किया सम्मानित

साल्हावास। राष्ट्रीयस्तरीय अर्निस प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडि़यों का वीरवार को गांव खोरडा में स्वागत किया गया। खिलाड़ी खुली जीप में बैठाकर खोरडा से खानपुर कला पहुंचे और जाहरवीर गोगाजी मंदिर में माथा टेका। डीजे पर हरियाणवी गानों की धुनों पर महिलाएं थिरकती नजर आईं।अर्निस प्रतियोगिता में नई दिल्ली में 8 से 11 जनवरी तक आयोजित हुई जिसमें खोरडा निवासी राघव ने कांस्य पदक, खानपुर निवासी अमन ने कांस्य पदक और कीर्ति जांगडा ने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया। खोरडा निवासी सबाना ने रजत पदक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।गांव खोरडा स्थित बाबा गुंगला स्पोर्ट्स अकादमी में हुए सम्मान समारोह में जिला पार्षद शिवकुमार खोरडा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि आजाद, ब्लॉक समिति सदस्य दिलबाग सिंह, पूर्व सरपंच भूप सिंह खोरड़ा, रामवीर पूर्व सरपंच खोरड़ा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Jhajjar-Bahadurgarh News: आर्निस में पदक विजेता खिलाडि़यों का किया सम्मानित #News #SubahSamachar