UP : शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के लिए दोबारा मांगा गया आवेदन, पात्रता शर्तों किया गया संशोधन
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए बहुप्रतिक्षित विज्ञापन बुधवार को जारी कर दिया गया। पात्रता संबंधी संशोधन के बाद शासन की ओर से इस पद के लिए दोबारा विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। प्रो. कीर्ति पांडेय ने 22 सितंबर को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 26 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 21 अक्तूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। आखिरी तारीख तक कुल 67 लोगों ने आवेदन किया था लेकिन शासन की ओर से पात्रता शर्तों में परिवर्तन कर दिया गया। इसके बाद से नए विज्ञापन का इंतजार किया जा रहा था। पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रमुख सचिव स्तर के प्रशासनिक अधिकारी ही आवेदन कर सकते थे लेकिन अब प्रमुख सचिव स्तर का कोई भी अधिकारी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकता है। इनके अलावा वर्तमान या पूर्व कुलपति भी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम तीन वर्ष तक प्रशासनिक कार्यों के अनुभव के साथ 10 या अधिक वर्ष से प्रोफेसर भी आवेदन कर सकते हैं। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिए की जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत्त आईपीएस का नाम चर्चा में अध्यक्ष पद के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की उम्मीद की जा रही है। इसके बाद आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद है। पात्रता शर्तों में संशोधन के बाद से अध्यक्ष पद के लिए एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी का नाम चर्चा में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 12:02 IST
UP : शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के लिए दोबारा मांगा गया आवेदन, पात्रता शर्तों किया गया संशोधन #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UpesscOfficialWebsite #ShikshaSewaChayanAayog #ChayanAyog #SubahSamachar
