Mandi News: पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से सेब बागवान गदगद

गोहर (मंडी)। पहाड़ों में बर्फबारी ने जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी, कमरुनाग और शैटाधार धार्मिक स्थलों को सफेद कर दिया है। इंद्र देवता के प्रसन्न होने से पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से किसानों, बागवानों, सैलानियों समेत देव समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। निचले इलाकों में बारिश से गेहूं और मटर की फसल को जान मिली है। सेब बगीचों के लिए इस समय बारिश और बर्फबारी की बेहद जरूरत थी, जो पूरी हुई है। किसान-बागवान और अधिक बारिश-बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। किसानों में उत्तम चंद, राजीव ठाकुर, मुरारी लाल, दीपक, यशवंत, चंद्रमणि, नाग, यशु, तोम चंद, भीम सिंह और वेद प्रकाश ने बताया कि बारिश और बर्फबारी फसलों के लिए लाभदायक सिद्ध हुई है। बागवानी विशेषज्ञ डॉ. चिंत राम ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी और बारिश सेब पौधों के लिए रामबाण है। सेब बगीचों में नमी और चिलिंग ऑवर्स से पैदावार अच्छी होने के संकेत है। एसडीएम देवी राम कनेट ने लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से सेब बागवान गदगद #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar