एपीएमसी कांगड़ा ने अर्जित की 3.89 करोड़ की आमदनी : निशु

कांगड़ा। वित्तीय वर्ष अप्रैल से अभी तक एपीएमसी जिला कांगड़ा ने 3.89 करोड़ रुपये की आमदनी अर्जित की है। यह जानकारी बुधवार को एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि एपीएमसी के तहत जिले में करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्य चल रहे हैं।निशु मोंगरा ने कहा कि ई-नाम पोर्टल से अब तक जिले के 8476 किसान जुड़ चुके हैं, जिन्होंने करीब 4.36 करोड़ की ऑनलाइन आमदनी अर्जित की है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा की मौजूदा सब्जी मंडी अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में है, इसलिए नई सब्जी मंडी का निर्माण खौली में लगभग 11 से 12 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।इसके साथ ही एक किसान भवन भी बनाया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिले की अन्य मंडियों में भी कार्य प्रगति पर हैं। शाहपुर (द्रमण) मंडी पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सुलह में सब्जी मंडी व किसान भवन बनाया जा रहा है। मलकाना में अनाज मंडी निर्माणाधीन है। डमटाल मंडी में 40 लाख रुपये से कंक्रीट का कार्य चल रहा है। मोंगरा ने कहा कि फतेहपुर अनाज मंडी पर 2 करोड़, जसूर मंडी के जीर्णोद्धार पर 60 लाख रुपये, पालमपुर मंडी में पार्किंग निर्माण पर 21 लाख रुपये और रियाली मंडी के पुनर्निर्माण पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश के किसानों की आर्थिकी सशक्त करने के लिए यह सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एपीएमसी कांगड़ा ने अर्जित की 3.89 करोड़ की आमदनी : निशु #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar