Kangra News: पहलगाम में हमले के खिलाफ कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

चंबा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ चंबा में आक्रोश फूट पड़ा। हमले के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया चंबा और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को शहर में कैंडल मार्च निकाला। वहीं, वीरवार को चंबा समेत भरमौर, भटियात और सलूणी में सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तीन घंटे के लिए व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। अंजुमन इस्लामिया के सदर सैयद डॉ. इसरार अली शाह के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। डॉ. इसरार ने हमले को मानवता के मूल्यों का अपमान करार देते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इस हमले को किसी धार्मिक रंग में देखना निहायत ही गलत है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कश्मीर घाटी में शांति लौट रही है, भारत विरोधी ताकतें बौखला गई हैं और देश की एकता को चोट पहुंचाने की साजिशें रच रही हैं। मगर देश की सुरक्षा एजेंसियां और सेना ऐसे नापाक इरादों को नाकाम करने में सक्षम हैं।डॉ. शाह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। उधर, देरशाम एसएफआई के कार्यकर्तां ने भी कैंडल मार्च निकाला और  पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च के माध्यम से एक स्वर में यह संदेश दिया कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और निर्दोषों की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है।विहिप आतंकवाद का फूंकेगी पुतलाचंबा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य हमले के विरोध में वीरवार को जिला मुख्यालय चंबा समेत भरमौर, भटियात और सलूणी में सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। चंबा जिला व्यापार मंडल ने राज्य व्यापार मंडल के भारत बंद आह्वान का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन ने कहा कि मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना के विरोध में सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रख मृतक पर्टयकों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यालय में रोष रैली भी निकाली जाएगी। विहिप प्रदेशाध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने बताया कि यह रैली सुबह 10 बजे मुख्य बाजार से शुरू होगी। रैली के दौरान इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका जाएगा और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर था, बल्कि यह मानवता पर भी हमला है, जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पहलगाम में हमले के खिलाफ कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar