Panipat News: पुलिस पर भारी चोर, गणतंत्र दिवस के दिन भारी सुरक्षा के बीच सेक्टर-11 में फिर चोरी
पानीपत। सेक्टर-11 में पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच एक बार फिर दिनदहाड़े चोरी कर ली गई। इस बार गणतंत्र दिवस पर दोपहर 12 बजे सेक्टर-11 में सहगल कॉस्मेटिक दुकान से एसी का आउटडोर चोरी कर लिया गया। सेक्टरवासियों में एक के बाद एक लगातार चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था के लिए रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सेक्टर में पुलिस की पर्याप्त गश्त नहीं है। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद हैं। थाना चांदनी बाग पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-11 के मदन लाल सहगल ने बताया कि उनकी सहगल कॉस्मेटिक के नाम से दुकान है। दुकान से 26 जनवरी दोपहर 12:00 बजे एसी का आउटडोर यूनिट उतार कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि उस समय सड़क पर लोगों की आवाजाही थी। दुकान में लोग अपनी खरीदारी कर रहे थे। इस बीच चोर बाहर गली में लगा आउटडोर चोरी कर ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां एक मकान पिछले कुछ सालों से खाली पड़ा है। उनके मालिक सेक्टर-12 में शिफ्ट हो गए हैं। मकान में हर रोज असामाजिक तत्व घुस जाते हैं। स्थानीय लोगों रमेश और कृष्ण ने बताया कि पहले इस सड़क पर पुलिस की गश्त रहती थी। अब कई दिनों से इसमें पुलिस की कोई भी गश्त नहीं होती। इससे चोरों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। बॉक्सदिनदहाड़े कर ले गए थे 45 लाख रुपये की चोरी चोर 21 जनवरी को दिनदहाड़े हैंडलूम उद्यमी के घर से सात लाख नगद व 25 तोले सोने के गहने समेत करीब 45 लाख की चोरी कर ले गए थे। उस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर उद्यमियों के साथ बैठक कर रहे थे। पुलिस की सुरक्षा को देखते हुए पूरा क्षेत्र छावनी बना हुआ था। इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही संदिग्धों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। इसी दिन मॉडल टाउन में भी एक मकान में दोपहर के समय चोरी की थी। वर्जन :सेक्टर-11 में एक दुकान से एसी का आउटडोर उतार ले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर में लगातार गश्त की जा रही है।महिपाल, प्रभारी, किला थाना पुलिस।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 03:16 IST
Panipat News: पुलिस पर भारी चोर, गणतंत्र दिवस के दिन भारी सुरक्षा के बीच सेक्टर-11 में फिर चोरी #AmidHeavySecurityOnRepublicDay #AnotherTheftTookPlaceInSector11. #SubahSamachar
