अमर उजाला शिक्षक सम्मान-2025: 75 हजार छात्रों ने मतदान कर चुने अपने प्रिय शिक्षक, पुरस्कार अर्पण समारोह कल

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के 175 शिक्षकों को अमर उजाला शिक्षक सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। करीब 75 हजार छात्र-छात्राओं ने मतदान कर शिक्षकों का चुनाव किया है। शनिवार सुबह सेक्टर- 125 एमिटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में विजेता शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्य, शिक्षक और अतिथि शामिल हाेंगे। चयनित शिक्षकों ने कहा कि यह दिन उनके लिए यादगार रहने वाला है। छिजारसी राजकीय हाईस्कूल की विजेता शिक्षक दीप्ति मित्तल ने कहा कि निष्पक्ष वोटिंग के जरिये छात्रों ने उन्हें चुना है। उनके लिए यह सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मान के चयन की प्रक्रिया अनूठी रही। इसके जरिये छात्रों को मतदान प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी हासिल हुई। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा ने प्रिय शिक्षक के रूप में चुने जाने पर खुशी जताई।गिझौड़ के कंपोजिट स्कूल की शिक्षिका शशि बाला ने कहा कि यह सम्मान मिलना उनके लिए गर्व की बात है। सबसे खास है कि उनको छात्रों को लोकप्रिय शिक्षक के रूप में चुना है। परिवार व दोस्तों के साथ समारोह में होंगे शामिल शिक्षकों का कहना है कि उनकी इस खुशी में उनके परिजन भी शामिल होंगे। आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनके साथ उनके परिजन और दोस्त भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 06:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमर उजाला शिक्षक सम्मान-2025: 75 हजार छात्रों ने मतदान कर चुने अपने प्रिय शिक्षक, पुरस्कार अर्पण समारोह कल #CityStates #DelhiNcr #Noida #Delhi #AmarUjalaShikshakSamman2025 #SubahSamachar