Rajasthan News: पिता के ट्रैक्टर के नीचे आने से तीन साल के मासूम की मौत, परिवार में कोहराम; गांव में पसरा मातम

अलवर जिले के बानसूर उपखंड के अधीरा मेडा गांव में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। खेत से लौटते समय पिता के ट्रैक्टर के नीचे आने से तीन साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार के साथ-साथ पूरे समुदाय को शोक में डुबो दिया। खेलते-खेलते ट्रैक्टर के आगे आया मासूम, पहिए के नीचे दबा जानकारी के अनुसार, अधीरा मेडा निवासी गुगन गुर्जर रविवार को अपने खेत से ट्रैक्टर में प्याज भरकर घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका तीन वर्षीय बेटा जतिन घर के पास खेल रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर घर के आंगन के पास पहुंचा, जतिन अचानक वाहन के आगे आ गया। पिता कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रैक्टर का पहिया मासूम के ऊपर से गुजर गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि परिजन कुछ क्षणों तक स्तब्ध रह गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई मासूम की सांसें घटना के बाद परिजनों ने तत्काल बच्चे को निशुल्क मानव सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद जतिन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मां और पिता की चीखें सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार, गांव में पसरा सन्नाटा गांव के लोगों ने बताया कि गुगन गुर्जर के तीन बच्चे हैं- दो बेटियां और एक बेटा। जतिन परिवार का इकलौता बेटा था, जिससे घर में हमेशा खुशियों का माहौल रहता था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में गुगन गुर्जर के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास किया। अधीरा मेडा गांव में शोक की लहर छा गई है, लोग मासूम की तस्वीर को देखकर आंसू नहीं रोक पा रहे। यह भी पढ़ें-Rajasthan Crime:चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता और कुरियर व्यवसायी पर गोलीबारी, अस्पताल में भर्ती; घटना से हड़कंप जतिन की हंसी से गूंजता था घर गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि जतिन बहुत चंचल और प्यारा बच्चा था। वह अपने पिता के साथ ट्रैक्टर पर बैठने की जिद अक्सर करता था। किसी ने नहीं सोचा था कि खेल-खेल में उसकी जिंदगी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी। गांव की महिलाओं ने कहा कि जतिन की हंसी पूरे घर को रौशन कर देती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीण और जनप्रतिनिधि हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग भी अधीरा मेडा पहुंचे। कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि बच्चे वाहनों के आस-पास खेलने से बचें। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:बीच सड़क पर उठकर सीधा खड़ा हो गया नगर निगम का डंपर, यातायात प्रभावित; कचरा फैला, लापरवाही

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 15:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: पिता के ट्रैक्टर के नीचे आने से तीन साल के मासूम की मौत, परिवार में कोहराम; गांव में पसरा मातम #CityStates #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar