Mandi News: सुकेती खड्ड में चैनलाइजेशन की आड़ में अवैध खनन का आरोप
सुंदरनगर (मंडी)। सुकेती खड्ड में प्रस्तावित चैनलाइजेशन कार्य की आड़ में अवैध खनन किए जाने के आरोप लगाते हुए हिमाचल किसान यूनियन ने बीबीएमबी की बीएसएल परियोजना के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। यूनियन ने पुंघ से लेकर रानी बाई तक सुकेती खड्ड में चैनलाइजेशन के लिए दिए गए ठेके को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।हिमाचल किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सीता राम वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता से मिला। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चैनलाइजेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है, जिससे जलचर जीवन, जैव विविधता और क्षेत्र में जल संकट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 15 वर्ष पहले सुकेती खड्ड में सिल्ट निकालने के उद्देश्य से चैनलाइजेशन किया जाता था लेकिन वर्तमान में खड्ड में सिल्ट नाममात्र रह गया है और ऐसे में इस कार्य की कोई आवश्यकता नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से वर्तमान में खनन किया जा रहा है, उससे सुकेती खड्ड के आसपास बसे किसानों के घरों और खेतों पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। यूनियन ने चैनलाइजेशन प्रक्रिया शुरू करने वाले बीएसएल परियोजना के संबंधित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मंडी जिला के खनन अधिकारी और डीएसपी हेडक्वार्टर को पहले ही सूचित किया जा चुका है।वहीं, इस मामले पर बीएसएल परियोजना के उप मुख्य अभियंता कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि फिलहाल चैनलाइजेशन का कार्य बंद करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौके की स्थिति की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से तलब की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 23:32 IST
Mandi News: सुकेती खड्ड में चैनलाइजेशन की आड़ में अवैध खनन का आरोप #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
