Mandi News: पंडोह डैम के पांचों गेट खोले, डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

मंडी/पंडोह। कुल्लू-मनाली में लगातार हो रही भारी बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए पंडोह डैम प्रबंधन ने डिसिल्टिंग का कार्य रोक दिया है और डैम के पांचों गेट खोलकर पानी सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है। मंगलवार को डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे नदी उफान पर आकर मंडी शहर के पंचवक्त्र मंदिर के प्रांगण से होकर बह रही है।बीबीएमबी के अधीक्षण अभियंता ई. अजय पाल सिंह ने बताया कि पानी में सिल्ट की मात्रा बेहद अधिक है। ऐसी स्थिति में जो भी पानी डैम की झील में आ रहा है उसे सीधे ब्यास नदी में ही छोड़ जा रहा है। फिलहाल बग्गी टनल से डैहर पावर हाउस की ओर पानी भेजना बंद कर दिया गया है। इससे विद्युत उत्पादन भी ठप हो गया है। डिसिल्टिंग का कार्य अब बुधवार या फिर आने वाले दिनों में किया जाएगा। सिल्ट की मात्रा पांच हजार से नीचे आने पर ही टनल में पानी भेजा जाएगा।लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पंडोह से मंडी तक हाईवे किनारे घोषणाएं कर अलर्ट किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक वाहन पंडोह डैम से लेकर मंडी तक हाईवे किनारे घोषणा करते हुए दौड़ाया जा रहा है। प्रशासन ने भी चेतावनी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे ब्यास नदी के किनारे न जाएं। मंडीलगातारहोरहीबारिशसेव्यासकाबढ़ाजलस्तरपंचवक्त्रमंदिरमेंपहुंचापानी।संवाद मंडीलगातारहोरहीबारिशसेव्यासकाबढ़ाजलस्तरपंचवक्त्रमंदिरमेंपहुंचापानी।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पंडोह डैम के पांचों गेट खोले, डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar