चंडीगढ़ में बढ़ा वायु प्रदूषण: ग्रीन से येलो जोन में पहुंचा AQI, पड़ोसी राज्यों में पराली जलने का असर

चंडीगढ़ में तीन दिन से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से उपर चला गया है। दिवाली नजदीक आते ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। वायु में प्रदूषण के कण बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन, हृदय और सांस रोगियों को दिक्कत होने लगी है। बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 132 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। बीते 13 अक्तूबर से शहर के वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के पीछे प्रमुख कारण पंजाब, हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली है। खासकर पंजाब में इन दिनों फसल की कटाई के साथ पराली जलने के मामले भी बढ़ने लगे हैं। पीजीआई के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. रविंदर खैवाल ने कहा कि शहर के वायु प्रदूषण का स्तर दिवाली के नजदीक आते और इसके अगले 15 से 20 दिनों तक बढ़ता नजर आएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं, वह सुबह व शाम के समय एहतियात के तौर पर मुंह पर मास्क लगाएं। प्रो. रविंदर खैवाल ने कहा कि हृदय और सांस रोगियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। सेक्टर-22 का एक्यूआई 173 दर्ज शहर के सेक्टर-22 के एरिया के आसपास बुधवार को सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर देखा गया। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 173 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। सेक्टर-22 के एक्यूआई डाटा स्टेशन पर बीते सोमवार को एक्यूआई 109 दर्ज किया गया था। हालांकि शहर के सेक्टर-25 के इलाके में एक्यूआई ग्रीन जोन देखा गया, यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 90 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। चंडीगढ़ के आसपास के जिलों में ये रहा वायु प्रदूषण स्तर चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों के जिलों की अगर बात करें तो हरियाणा के पंचकूला में एक्यूआई 139 और अंबाला में 70 दर्ज किया गया। इसी तरह पंजाब के पटियाला में 112 और अमृतसर में एक्यूआई 48 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर देखा गया। पंचकूला और चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के पीछे विशेषज्ञों ने कारण बताया कि पराली जलने का असर यहां देखा जा रहा है। शहर में बीते तीन दिनों का एक्यूआई तारीख एयर क्वालिटी इंडेक्स (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में ) 13 अक्तूबर 107 14 अक्तूबर 102 15 अक्तूबर 132

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में बढ़ा वायु प्रदूषण: ग्रीन से येलो जोन में पहुंचा AQI, पड़ोसी राज्यों में पराली जलने का असर #CityStates #Chandigarh #AirPollutionInChandigarh #ChandigarhAqi #StubbleBurning #SubahSamachar