Meerut News: छात्र की पिटाई में भाजपा नेता की सिफारिश पर समझौता

मेरठ। दर्शन एकेडमी में दसवीं के छात्र सदर कबाड़ी बाजार निवासी स्पर्श चड्डा पर हमला करने के मामले में भाजपा नेता की सिफारिश पर पुलिस ने समझौता करा दिया। लिखित समझौता होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया। दोबारा विवाद न करने की हिदायत भी दी। शुक्रवार को स्पर्श की कक्षा के तीन छात्रों ने कैंट में अतिथि भवन के पास हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। पंच से चेहरे पर वार कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को छात्रों के साथ थाने बुला लिया। वहां काफी देर तक दोनो पक्षों में नोकझोंक चली। इस दौरान शहर के एक भाजपा नेता ने हस्तक्षेप कर समझौता करा दिया। सदर बाजार पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। जिसके बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्र की पिटाई में भाजपा नेता की सिफारिश पर समझौता #AgreementOnTheRecommendationOfTheBJPLeaderInBeatingTheStudent #SubahSamachar