Meerut News: कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति को गलत ठहराया

माछरा। ब्लॉक माछरा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदा देवी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ मंडल को शिकायत पत्र देकर आराेप लगाया कि चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी काॅलेज के कार्यवाहक प्राचार्य की नियुक्ति गलत है। यह पीएचडी नहीं हैं और न ही शोध संबंधित अनुभव है। इनसे जो सीनियर प्रोफेसर हैं उनमें से नियुक्ति होनी चाहिए थी। यह प्राचार्य पद की अहर्ता भी नहीं रखते हैं। इन्हें हटाकर किसी अन्य शिक्षक की नियुक्ति की जाए। यह पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर हैं जोकि शिक्षक की श्रेणी में नहीं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति को गलत ठहराया #TheAppointmentOfTheCollegePrincipalWasDeclaredWrong. #SubahSamachar