Noida News: सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रमुख शिल्पकारों में से एक - वीके सक्सेना

-उपराज्यपाल ने यूटीसीएस के विशेष सेमिनार में प्रशासनिक अमले को दिया जवाबदेह बनने का संदेशअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।सरदार पटेल न केवल स्वतंत्र भारत के प्रमुख शिल्पकारों में से एक थे, बल्कि स्वतंत्रता मिलने के बाद उन्होंने मातृवत स्नेह से इस देश का पोषण किया। उनके नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और एक सशक्त व एकीकृत भारत की दृष्टि ने देश की प्रशासनिक और लोकतांत्रिक संरचना की नींव रखी। ये बातें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रशिक्षण निदेशालय (यूटीसीएस) में आयोजित विशेष सेमिनार में कहीं। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ये आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मुख्य सचिव राजीव वर्मा, प्रशिक्षण निदेशक प्रशांत गोयल और भारी संख्या में दिल्ली सरकार के प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। उपराज्यपाल ने सरदार पटेल के भारत के एकीकरण और स्वतंत्र भारत की प्रशासनिक नींव के निर्माण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आज सिविल सेवकों के सामने तकनीकी बदलाव, सामाजिक विषमताएं, पर्यावरणीय चुनौतियां और युवा भारत की बढ़ती आकांक्षाओं जैसी परिस्थितियां हैं। अब अधिकारियों की भूमिका केवल प्रशासक तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें कुशल, संवाद निपुण और सहयोगी बनकर काम करना होगा। उन्हें पारदर्शी, नैतिकता और अंतिम व्यक्ति तक सेवा की भावना से काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, दूरदर्शिता और उत्कृष्ट संगठन कौशल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ किया। आज सभी को सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिनके नेतृत्व में देश की बिखरी हुई रियासतें एक सूत्र में बंधकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वरूप बनीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रमुख शिल्पकारों में से एक - वीके सक्सेना #SardarPatelWasOneOfTheChiefArchitectsOfIndependent #SubahSamachar