Rohtak News: बस में बहन से कहासुनी की तो कंसाला के युवकों को पार्क में घेरकर बिट्टों से पीटा

रोहतक। बस में बहन के साथ खिड़की बंद करने को लेकर कहासुनी की तो मोरखेड़ी के युवक ने अपने साथियों सहित कंसाला गांव के दो युवकों को बिंडो से पीटा। वारदात वीरवार दोपहर हुडा सिटी पार्क में हुई। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में आरोपी रवि व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को दी शिकायत में कंसाला गांव निवासी जसबीर ने बताया कि वहीं 12वीं पास करने के बाद घर पर रहता है। अपने दोस्त गांव के युवक अमित के साथ वीरवार को हुडा सिटी पार्क में बैठा था। इसी बीच मोरखेड़ी गांव ननासी रवि अपने 15-20 साथियों के साथ बिट्टे लेकर आया। आते ही गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बिट्टों से हमला कर दिया। दोनों बचने के लिए मुख्य गेट की तरफ भागे लेकिन रवि व उसके साथियों ने घेर कर जमकर पीटा। शोर मचाने पर पार्क में आए लोग एकत्र हो गए। लोगों ने उन्हें पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर में दाखिल कराया जहां से परिजन निजी अस्पताल में ले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए।बाक्सतीन दिन पहले हुई थी आरोपी की बहन से कहासुनीघायल जसबीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त अमित के साथ तीन दिन पहले गांव कंसाला से बस में सवार होकर रोहतक आ रहा था। बस में खिड़की बंद करने को लेकर रवि की बहन से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर हमला किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: बस में बहन से कहासुनी की तो कंसाला के युवकों को पार्क में घेरकर बिट्टों से पीटा #News #SubahSamachar