Afghanistan: ट्रेनिंग के लिए सैनिकों को भारत भेजना चाहता है तालिबान, अफगान रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने कहा- नहीं है कोई समस्या
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी से पहले भारत दशकों से अफगान सहित भूटान, श्रीलंका, तजाकिस्तान, मालदीव, नेपाल एवं वियतनाम आदि 18 मित्र देशों की सेनाओं के युवा अधिकारियों को प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा है। अब एक बार फिर से तालिबान अपने सैनिकों को भारत में प्रशिक्षण दिलवाना चाहता है। तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे और अफगानिस्तान के सर्वशक्तिमान रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने सैन्य प्रशिक्षण के लिए अफगान सेना के जवानों को भारत भेजने की इच्छा व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुल्ला याकूब ने कहा है कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है। भारत में पहले से ही अफगानी सैनिक लेते रहे हैं प्रशिक्षण गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के पहले अफगानी सेना के जवानों को भारत यहां बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग देता था। साथ ही भारत अफगानिस्तान के सैन्य अधिकारियों को समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर विशिष्ट सैन्य प्रशिक्षण भी कराता था, ताकि उनका प्रोफेशनल स्तर ऊंचा उठ सके, लेकिन तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद ये बंद हो गया। भारत के साथ संबंध बेहतर बनाना चाहता है अफगानिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुल्ला याकूब ने कहा कि एक बार फिर तालिबान भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है। उन्होंने भारत में प्रशिक्षण के लिए दोबारा अपने सैनिकों को भेजने की बात पर कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है।भारत-अफगान के बीच संबंध मजबूत हों वे इसके लिए जमीन तैयार करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे भारत सहित सभी देशों के साथ मजबूत राजनयिक संबंध स्थापित करना चाहते हैं। इस दौरान पिछली सरकार के समय प्रशिक्षण के लिए भारत आये सैनिकों की वापसी को लेकर मुल्ला याकूब ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है। तालिबान सरकार इस पर काम कर रही है। हमने अपने सैनिकों से देश लौटने की अपील की है, कुछ सैनिक वापस भी आ चुके हैं। इस दौरान मुल्ला याकूब ने भारत द्वारा की गई मदद के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि भारत अफगान लोगों के लिए मदद जारी रखेगा। मुल्ला याकूब ने आगे कहा कि जब हमारे बीच सौहार्दपूर्ण राजनीतिक और राजनयिक संबंध होंगे, तभी हम रक्षा संबंधों के लिए तैयार होंगे। न तो इससे कोई समस्या होगी और न ही हमें इसमें कोई समस्या नजर आती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 06, 2022, 16:53 IST
Afghanistan: ट्रेनिंग के लिए सैनिकों को भारत भेजना चाहता है तालिबान, अफगान रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने कहा- नहीं है कोई समस्या #World #International #Taliban #Afghanistan #India #Pakistan #MilitaryTraining #MullahYakub #MullahOmar #SubahSamachar