Ambala News: एक्टिवा सवार दंपती को कार चालक ने मारी टक्कर
साहा। कार चालक ने एक्टिवा पर सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। धर्मेंद्र कुमार निवासी समलेहड़ी ने थाना साहा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है और अब पंचकूला के सिंचाई विभाग में ड्राफ्ट मैन है। धर्मेंद्र ने बताया कि वह 18 नवंबर को साढ़े छह बजे अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर समलेहड़ी से शनि मंदिर गोशाला साहा में माथा टेकने के लिए निकले थे और रास्ते में साहा बाजार से सामान खरीद कर वह और उसकी धर्मपत्नी मंजू एक्टिवा पर सवार होकर साहा में शनि मंदिर गोशाला में माथा टेकने के लिए चल दिए। जैसे ही वे साहा से कालपी सड़क पर नजदीक गोशाला मंदिर साहा के पास सड़क पर पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी धर्मपत्नी मंजू को सिर, पेट, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में बहुत चोटें आईं। धर्मेंद्र को सिर में कमर, कंधों और टांगों पर बहुत चोटें लगीं। इस एक्सीडेंट में धर्मेंद्र की एक्टिवा कार की टक्कर लगने से पूरी तरह से खत्म हो गई। धर्मेंद्र और उनकी धर्मपत्नी को इलाज के लिए शहर के हिलिंग टच सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में दाखिल कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:32 IST
Ambala News: एक्टिवा सवार दंपती को कार चालक ने मारी टक्कर #ActivaRidingCouple #SubahSamachar