बेजुबान से हैवानियत: 'जर्मन शेफर्ड को गाड़ी से बांध 3KM तक घसीटा'; भौंकने पर बच्चा गिरा तो उसका पिता बना जल्लाद

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौरकस्बे में बुधवार रात छोटे बच्चे को देखकर जर्मन शेफर्ड भौंकने लगा। जिसकी वजह से बच्चा हड़बड़ा कर जमीन पर गिर गया। इसी बात से गुस्साए बच्चे के पिता ने पहले तो कुत्ते को जमकर डंडों से पीटकर घायल कर दिया।इसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधकर तीन किमी दूर तक घसीटा। घायल अवस्था में कुत्ते के मालिक के परिवार के लोगों ने उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया है। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 23:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेजुबान से हैवानियत: 'जर्मन शेफर्ड को गाड़ी से बांध 3KM तक घसीटा'; भौंकने पर बच्चा गिरा तो उसका पिता बना जल्लाद #CityStates #DelhiNcr #Noida #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar