'गोवा को डर और भ्रष्टाचार से आजाद करेंगे', AAP का वादा, चलाया हस्ताक्षर अभियान
गोवा में बीजेपी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोला हुआ है। जिसके तहत सरकार सवालों का जवाब मांगने के लिए आप ने एक बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गोवा के कुल 3.5 लाख परिवारों में से 1 लाख परिवारों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़कें तुरंत ठीक करने की मांग की। गोवा की सड़कों की बुरी हालत का मुद्दा अरविंद केजरीवाल की पार्टी का जोरों शोरों से उठा रही है। आप का दावा है कि गोवी की हर गली-मोहल्ले में सड़कें टूटी हैं, गड्ढों से भरे रास्ते भर पड़े हैं। इतना ही नहीं बरसात के वक्त गलियां कीचड़ से लबालब हो जाती है। बीजेपी को घेरते हुए आप गोवा सरकार से 13 साल के राज का हिसाब मांग रही है। इतनी नहीं सवाल भी पूछा जा रहा है कि हर साल बजट में हजारों करोड़ रुपए पास होते हैं, लेकिन सड़कें क्यों नहीं बनतीं आखिर वह पैसा कहां चला जाता है ऐसे में सोमवार को इन्हीं चिट्ठियों से भरा ट्रक मुख्यमंत्री को सौंपा गया। आप का दावा है कि गोवा में भ्रष्टाचार इतना गहरा है कि जो सड़कें बनती भी हैं, वे कुछ ही दिनों में फिर से टूट जाती हैं। वहीं पार्टी ने दावा करते हुए बताया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने गांव-गांव में 18,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण करवाया है। साथ ही कहा जा रहा है कि पंजाब में सख्त नियम है,अगर सड़क पांच साल से पहले खराब हुई, तो ठेकेदार को अपने पैसे से मरम्मत करनी होगी। उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा में आप कार्यकर्ता हर गली-गली जाकर जनता के बीच सरकार के खिलाफ हवा बनाने की कोशिश में जुटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:45 IST
'गोवा को डर और भ्रष्टाचार से आजाद करेंगे', AAP का वादा, चलाया हस्ताक्षर अभियान #IndiaNews #Goa #Aap #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #RoadIssue #SubahSamachar