Shahjahanpur News: युवक के डूबने का मचा शोर, बचाने के लिए तालाब में कूदे ग्रामीण की डूबने से मौत

तैरना नहीं आने के कारण नहीं निकल सका बाहरसंवाद न्यूज एजेंसीसेहरामऊ दक्षिणी। ग्राम साहबगंज में एक युवक के तालाब में डूबने का शोर मचा तो बहन के घर आए सिंधौली के गांव चक कन्हऊ निवासी 51 वर्षीय जगदीश अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए। वह तैरना नहीं जानते थे। इसलिए डूबने से उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह गोताखोरों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। जगदीश की बहन सुशीला देवी का विवाह सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज में रामभरोसे के साथ हुआ है। रक्षाबंधन से दो दिन पहले वह बहन के घर आए थे। राखी बंधवाने के बाद शनिवार रात घर के बाहर चारपाई पर सो गए। परिजनों ने बताया कि रात में गांव के एक युवक का परिजनों से झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर घर से भागकर तालाब के पास पहुंचा। परिवार वालों को गुमराह करने के लिए तालाब में ईंट फेंक दी। ऐसे में युवक के तालाब में कूदने का गांव में शोर मचा तो जगदीश उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए। तैरना नहीं जानने की वजह से वह बाहर नहीं निकल सके। रात करीब दस बजे बहनोई रामभरोसे घर के बाहर निकले तो जगदीश चारपाई से नदारद थे। उन्होंने परिजनों के साथ गांव में तलाश शुरू की। जगदीश का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रविवार की सुबह पड़ोसी गांव इटौरा के मजरा गौंटिया से गोताखोर राजा को बुलाकर तालाब में उतारा गया। तब जाकर शव बरामद हुआ। --भाई की मौत से बहन बेहालजगदीश की बेटी मोनी का विवाह भी साहबगंज में हुआ था। त्योहार के चलते वह दो दिन पहले बहन के घर आए थे। शनिवार को दोपहर में राखी बंधवाई थी। राखी बंधवाने के कुछ घंटे के बाद ही डूबने से उनकी मौत हो गई। भाई के शव को देखकर बहन सुशीला देवी बिलख पड़ीं। पत्नी रेनू, बेटा श्याम और बेटी मोनी के भी आंसू नहीं थम रहे थे।00युवक ने गर्रा नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचायाशाहजहांपुर। गर्रा पुल से रविवार सुबह मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने नदी में छलांग लगा दी। युवक को नदी में कूदते हुए देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों ने 15-20 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाल लिया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है। पिछले पांच-छह दिनों में नदी में कूदने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। नदी में डूबे थाना सदर बाजार की शहबाजनगर चौकी क्षेत्र के निजामपुर गौटिया गांव के दीपक का अब तक सुराग नहीं लग सका है। संवाद00तीसरे दिन मिला गर्रा नदी में कूदे युवक का शवसेहरामऊ दक्षिणी। गर्रा पुल से नदी में छलांग लगाने वाले चौक कोतवाली के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार का शव तीसरे दिन सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की शाम अमित कुमार किसी बात पर नाराज होकर गर्रा पुल से नदी में कूद गया था। पिछले तीन दिन से लगातार पीएसी व एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार की पूर्वाह्ल करीब 11 बजे खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने गर्रा नदी में एक शव को उतराता देख पुलिस को सूचना दी थी। वहीं, मौके पर पहुंचा राजन भाई अमित के शव को देख बिलख पड़ा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: युवक के डूबने का मचा शोर, बचाने के लिए तालाब में कूदे ग्रामीण की डूबने से मौत #ThereWasACommotionAboutAYoungManDrowning #AVillagerWhoJumpedIntoThePondToSaveHimDiedByDrowning #SubahSamachar