Jhajjar-Bahadurgarh News: कोहरे में बीच सड़क खड़ी ट्राॅली से टकराई बाइक, नाबालिग की मौत, ममेरा भाई घायल
झज्जर। जहाजगढ़-बेरी मार्ग पर गांव वजीरपुर के पास घने कोहरे के चलते बीच सड़क में खड़ी गन्ने से भरी ट्राॅली में बाइक के टकराने से नाबालिग दीपांशु की मौत हो गई। बाइक चालक सुमित (19) घायल हो गए जिसको उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भिवानी जिले के गांव खरक निवासी दीपांशु (15) सर्दियों की छुट्टियां मनाने मामा के गांव मारौत आए थे। वीरवार को दीपांशु मामा के लड़के सुमित के साथ गांव खरक जा रहे थे। बाइक सुमित चला रहा था और उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था।जब वह गांव जहाजगढ़ से बेरी मार्ग पर चले तो बीच सड़क में गन्ने से भरी ट्राॅली घने कोहरे के चलते दिखाई नहीं दी और बाइक ट्राॅली से जा टकराई। इसमें दीपांशु की मौत हो गई और सुमित को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही की एफआईआर दर्ज कर ली।इकलौता बेटा था दीपांशुदीपांशु अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था। दीपांशु की मां की पहले निधन हो चुका है। एक बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है। दीपांशु के पिता मजदूरी करते हैं।बीच रास्ते में पलटी गन्ने से भरी एक ट्राॅलीगांव ग्वालीशन निवासी किसान भीम सिंह अपने ट्रैक्टर के पीछे दो ट्रॉली जोड़कर गन्ने को बेचने के लिए रोहतक जा रहे थे। जब वह जहाजगढ़-बेरी मार्ग पर गांव वजीरपुर के पास पहुंचे तो एक ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस दौरान उनकी गन्ने से भरी एक ट्रॉली बीच सड़क में खड़ी रह गई। बिना रिफ्लेक्टर टेप खड़ी थी ट्रॉलीकिसान ने दोनों ट्राॅलियों में क्षमता से अधिक गन्ने भरे हुए थे। वहीं ट्रॉली के पीछे रिफ्लेक्टर टेप भी नहीं लगी थी। प्रशासन के लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद भी ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है। वर्जनजहाजगढ़-बेरी रोड पर वजीरपुर गांव के पास एक बाइक सड़क के बीच में खड़ी गन्ने से भरी ट्रॉली में टकरा गई। इसमें बाइक सवार की मौत व चालक घायल हो गया। घायल का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। परिजनों के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही की एफआईआर दर्ज की है।योमेश कुमार, जांच अधिकारी, थाना बेरी 15jjrp06-झज्जर।मौकेपरगन्नेसेभरीट्राॅलीसेटकराईमोटरसाइकिल।स्रोत-पुलिस 15jjrp06-झज्जर।मौकेपरगन्नेसेभरीट्राॅलीसेटकराईमोटरसाइकिल।स्रोत-पुलिस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 03:01 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: कोहरे में बीच सड़क खड़ी ट्राॅली से टकराई बाइक, नाबालिग की मौत, ममेरा भाई घायल #News #SubahSamachar
