Alwar News: शादी की तैयारियों के बीच हादसा, हाथ में अनार बम फटने से नाबालिग गंभीर रूप से झुलसा

अलवर शहर के मेहताब सिंह के नोहरा मोहल्ले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 17 वर्षीय नाबालिग मोनू नायक के हाथ में अनार बम फट गया, जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शादी के लिए लाया था आतिशबाजी का सामान जानकारी के अनुसार, मोनू अपने मामा के बेटे की 2 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। शादी में आतिशबाजी के लिए वह अनार बम लेकर आया था। बताया गया कि बम उसे उन्हीं लोगों ने दिया था जिनके यहां वह गाड़ी साफ करने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, मोनू ने बम चलाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं फटा तो उसने उसे हाथ में उठा लिया। इसी दौरान बम फट गया और उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। यह भी पढ़ें-आज तो बच गया, पर अगली बार नहीं बचेगा:ट्रेलर से कुचलकर युवक की हत्या का आरोप; परिजनों ने जाम किया हाईवे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, मोनू ही संभालता है जिम्मेदारी मोनू के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उसकी मां छोटे-मोटे काम करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। घर की जिम्मेदारी काफी हद तक मोनू पर ही थी। वह कम उम्र में ही मेहनत कर परिवार की आर्थिक मदद करता था। हादसे के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। अस्पताल में चल रहा इलाज, ट्रॉमा वार्ड में भर्ती हादसे के बाद घायल मोनू को तुरंत अलवर जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया है। चिकित्सा टीम के अनुसार, उसकी हालत गंभीर है और इलाज जारी है। पुलिस भी घटना की जानकारी जुटा रही है कि आतिशबाजी का सामान किससे और कैसे लाया गया था। यह भी पढ़ें-Anta By Election:उपचुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी, पर असली मुकाबला त्रिकोणीय! मोरपाल, भाया और मीणा पर सबकी नजर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: शादी की तैयारियों के बीच हादसा, हाथ में अनार बम फटने से नाबालिग गंभीर रूप से झुलसा #CityStates #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar