Alwar News: बिजली घर चौराहे पर मिला अचेत व्यक्ति अस्पताल में मृत घोषित, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजली घर चौराहे पर देर रात एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसे राहगीरों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल रोहताश ने बताया कि मृतक की पहचान महेंद्र (38) पुत्र भेरूराम, निवासी रोणीजा जाट, थाना लक्ष्मणगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महेंद्र ने लगभग 20 वर्ष पहले अपना घर छोड़ दिया था और तभी से अलवर में रहकर छोटा-मोटा काम कर जीवनयापन कर रहा था। वह अधिकतर समय बिजली घर चौराहे के आसपास ही रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम के समय महेंद्र अचानक अस्वस्थ हो गया और गश खाकर गिर पड़ा। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें-'चाय-बिस्किट खिला दो, तबीयत ठीक':जनाना अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर पोस्टमार्टम नहीं करवाने की इच्छा जताई। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को अपने गांव रोणीजा जाट लेकर रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार, मृतक महेंद्र अविवाहित था और अकेला ही रहता था। वह छोटे-मोटे काम और मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक रूप से मामला प्राकृतिक मौत का प्रतीत होता है, हालांकि सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। यह भी पढ़ें-Banswara:इंदिरा के एक बटन दबाने से बदली 'कालापानी' की तस्वीर, 42 साल पहले आज के दिन बहा था माही बांध से पानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 15:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: बिजली घर चौराहे पर मिला अचेत व्यक्ति अस्पताल में मृत घोषित, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार #CityStates #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar