Noida News: फ्लैट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
फ्लैट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में फ्लैट के सौदे को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मैग्नीशियम टेक्नोलॉजी कंपनी ने मथुरा निवासी अनिल उपाध्याय और उनके पुत्र कपिल उपाध्याय पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कंपनी प्रतिनिधि रोहित शर्मा का कहना है कि फरवरी 2024 में दोनों पक्षों के बीच पंचशील ग्रीन-2 का एक फ्लैट बेचने को लेकर करार हुआ था। इसमें तय हुआ कि कंपनी खरीदार उपलब्ध कराएगी और कुल 80 लाख रुपये मूल्य वाले फ्लैट की डील कराएगी। करार के अनुसार कंपनी ने अनिल उपाध्याय को 8 लाख रुपये बतौर एडवांस दिए थे। बाद में कंपनी ने खरीदार रेणु गुप्ता को उपलब्ध कराया। जिसके साथ अनिल उपाध्याय ने 85 लाख रुपये में एग्रीमेंट टू सेल 9 मई 2024 को साइन किया। आरोप है कि विपक्षी ने गुपचुप तरीके से फ्लैट की रजिस्ट्री अगस्त 2024 में मात्र 70 लाख रुपये में दाखिल करा दी। वहीं घर खरीदार से अतिरिक्त 15.50 लाख रुपये भी नकद लेकर वसूले और कंपनी को इसकी जानकारी नहीं दी। करार की शर्तों के मुताबिक फ्लैट का मूल्य 80 लाख से अधिक मिलने पर अंतर की राशि कंपनी की फीस बनती थी। ऐसे में कंपनी को 5.5 लाख रुपये अतिरिक्त सेवा शुल्क और 8 लाख एडवांस की राशि यानी कुल 13.50 लाख रुपये मिलना था। लेकिन विपक्षी पक्ष ने इन्कार किया और बातचीत के प्रयास पर कंपनी प्रतिनिधि रोहित शर्मा के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जानलेवा धमकियां दीं। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू की है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:24 IST
Noida News: फ्लैट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज #ACaseHasBeenRegisteredOnTheOrdersOfTheCourtOnTheChargeOfFraudInTheNameOfFlatSale. #SubahSamachar