Mandi News: जिले में 80 सड़कें बंद, 119 ट्रांसफार्मर ठप, बिजली गुल
मंडी। जिले में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से शाम 5 बजे जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 80 सड़कें बंद हैं जबकि 119 डीटीआर में बिजली आपूर्ति बाधित है और 6 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। हालात यह हैं कि जिले के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच ब्लैकआउट की स्थिति है। डीडीएमए मंडी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के विभिन्न उपमंडलों में सड़कें, बिजली और जल आपूर्ति सबसे अधिक प्रभावित हुई है। सड़कों की स्थिति की बात करें तो करसोग में 4, गोहर में 4, सराज में 56, थलौट में 9, सुंदरनगर में 2, पधर में 3 और मंडी सदर में 2 सड़कें बंद हैं। सभी बंद सड़कें ग्रामीण श्रेणी की हैं। राष्ट्रीय, राज्य और एमडीआर सड़कों पर यातायात सामान्य बताया गया है।बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है। सुबह 10 बजे जहां 133 डीटीआर बाधित थे, वहीं शाम 5 बजे तक यह संख्या घटकर 119 रह गई है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में सरकाघाट में 33 डीटीआर, गोहर में 29, करसोग में 27, सुंदरनगर में 21, मंडी में 3 और जोगिंद्रनगर में 6 डीटीआर यानी ट्रांसफार्मर शामिल हैं।पेयजल आपूर्ति की बात करें तो सुंदरनगर उपमंडल की कुल 6 जल आपूर्ति योजनाएं सुबह से ही बाधित हैं, जिनमें शाम 5 बजे तक कोई सुधार नहीं हो सका है। इससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है।उधर, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि सड़क, बिजली और जल आपूर्ति को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। सराजमेंबर्फकेबीचबिजलीआपूर्तिमेंजुटेकर्मी।स्त्रोत-जागरूकपाठक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 23:21 IST
Mandi News: जिले में 80 सड़कें बंद, 119 ट्रांसफार्मर ठप, बिजली गुल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
