UPESSC : शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए आए 67 आवेदन, नवंबर में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की उम्मीद
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष के नाम पर नवंबर महीने में मुहर लगने की उम्मीद है। इस पद के लिए 67 लोगों ने आवेदन किया। प्रमुख सचिव स्तर के एक आईएएस अफसर ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है जिनका नाम दावेदारों में प्रमुखता से लिया जा रहा है। वह 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद आयोग के अध्यक्ष पद के लिए 21 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान कुल 67 लोगों के आवेदन किए जाने की बात कही जा रही है। इस पद के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार प्रमुख सचिव स्तर के प्रशासनिक अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा वर्तमान या पूर्व कुलपति, तीन वर्ष तक प्रशासनिक पद पर कार्य का अनुभव रखने वाले न्यूनतम 10 वर्ष से प्रोफेसर भी आवेदन कर सकते हैं। अफसरों के अनुसार कुल आवेदकों में ज्यादातर न्यूनतम अर्हता ही पूरी नहीं कर सके, यानी स्क्रूटनी में यह लोग दावेदारी से बाहर हो गए। आयोग के अफसरों के अनुसार नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया जारी है। एक महीने में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की संभावना है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग, तीन को प्रदर्शन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग मुखर हो गई है। इसे लेकर प्रतियोगियों का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को फिर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परीक्षा निरस्त करने के पक्ष में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। प्रतियोगियों ने मांगों को लेकर तीन नवंबर को आयोग पर धरना-प्रदर्शन की घोषणा की। ज्ञापन देने वालों में मनीष कुमार सिंह, लालता प्रसाद, सुखदेव, युवराज देहाती, अंकित आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:03 IST
UPESSC : शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए आए 67 आवेदन, नवंबर में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की उम्मीद #CityStates #Prayagraj #Upessc #UpesscNews #UpesscChairman #SubahSamachar
