Mandsaur News: टीआई सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, एनडीपीएस एक्ट के मामले को लेकर SP विनोद मीना ने लिया एक्शन

मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद मीना ने शुक्रवार को मादक पदार्थ के मामले में संदिग्ध भूमिका आने के बाद शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, उप निरीक्षक अविनाश सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप बघेल और आरक्षक मनीष मुगिया को निलंबित कर दिया है। झाड़ा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक बोरासी को स्थानांतरित करते हुए शामगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं नाहरगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक ओ.पी. राठौर को झाड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ये भी पढ़ें-सिवनी हवाला कांड:अब SDOP पूजा, एसआई अर्पित भैरम समेत 11 पुलिसकर्मी भेजे गए जेल;SIT के हाथ लगे अहम सुराग सरपंच प्रतिनिधि से करीब 50 लाख की डील करीब दस दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त एक ब्रेज़ा कार मिली थी, जिसमें करीब एक क्विंटल डोडाचूरा मिला था। शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे उस कार को शामगढ़ की खाटू श्याम कॉलोनी ले गए और वहां पर ही तस्करों को बुलाया गया। एक सरपंच प्रतिनिधि से करीब 50 लाख की डील हुई। सभी को छोड़ दिया गया और एक को आरोपी बनाया गया था। धीरे-धीरे छनकर खबर मंदसौर एसपी मीना तक पहुंची। एसपी ने एक्शन लेते हुए एक टीआई, एक सब इंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandsaur News: टीआई सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, एनडीपीएस एक्ट के मामले को लेकर SP विनोद मीना ने लिया एक्शन #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Mandsaur #MandsourNews #MpNews #CrimeNews #MandsaurCrimeNews #SubahSamachar