Dhar News: दो मासूम बच्चों समेत तीन की तलाई में डूबने से मौत, बाल कटवाने के बाद नहाने गए थे

धार जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां गांव की तलाई में नहाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे और एक युवक शामिल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, घटना थाना सादलपुर क्षेत्र के ग्राम भिडोता खुर्द की है। थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान अरविंद (23) पिता गंगा रामा, कान्हा (12) और कुंदन (10) पिता किशोर के रूप में हुई है। तीनों बाल कटवाने गांव से बाहर गए थे और लौटते समय तलाई पर पहुंचे। यहां हाथ-पांव धोने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा शाम को हुआ था, इसलिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सुबह की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन ने बताया कि अस्पताल में तीन शव लाए गए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी की मौत डूबने से हुई है। शवों का पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा। ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक पटेल के बेटे के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, हत्या के प्रयास का था आरोप सादलपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद भिडोता खुर्द गांव में शोक का माहौल है। तीन जिंदगियों के अचानक बुझ जाने से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ है। ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhar News: दो मासूम बच्चों समेत तीन की तलाई में डूबने से मौत, बाल कटवाने के बाद नहाने गए थे #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #DharAccident #MpNews #SubahSamachar